सामान्य रूप से राहु को छाया ग्रह के रूप मे देखा जाता हैं परंतु ये छाया ग्रह अपना प्रभाव जबरदस्त देता हैं। जो प्राप्त है उसे खत्म कर देता हैं वह भी अचानक। जो अप्राप्य है उसे दे देता है वो भी अचानक। जुआ सट्टा लाटरी में ये विशेष रूप से सफलता देता है। कभी सड़क पर लाते देर नहीं करता। विस्तृत जानकारी शुल्क के साथ उपलव्ध है।